दतिया जिले के ग्राम थरेट में आज दिनांक 26 दिन 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे ग्राम सेंथरी के कांग्रेस नेता श्री संतोष कुशवाह के घर पर पुलिस द्वारा महिलाओ के साथ अभद्र व्यवहार क़र अपमानित किया था जिसके बिरोध में थाना थरेट का घेराव एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था!
जिसमे मुख्य अतिथि भांडेर विधायक मान्य. फूलसिंह बरैया जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दतिया विधायक मान्य. राजेंद्र भारती जी, पूर्व विधायक सेवड़ा मान्य. घनश्याम सिंह जी, देवेंद्र यादव मोतीराम अहिरवार, बट्टन लाल कुशवाह जी, राम शेष बघेल भिण्ड ने उपस्थिति रह क़र कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन थरेट ब्लॉक अध्यक्ष राम शर्मा जी एवं अरुण महाते ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मान्य. फूलसिंह बरैया जी ने कहा कि पुलिस का काम पीड़ित लोगो की रक्षा करना होता है
पुलिस की बर्दी पहनते समय देश भक्ति, जन सेवा की शपथ लेते है लेकिन पुलिस भ्रष्ट सरकार के दबाव में आकर लोगो में भय बना क़र लूटने का काम करने लगती है मान्य. फूलसिंह बरैया जी ने शासन प्रशासन को नसीहत देते हुए कहा, कि अब हमारे कार्यकर्ता से किसी ने भी उंगली लगाने की कोशिश
की तो ईट का जबाव पत्थर से दिया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात अनुबिभागीय अधिकारी सेवड़ा श्री अशोक अवस्थी जी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालाराम कुशवाह पूर्व जिला पंचायत सदस्य,
कमलाशरण महंत, कैलाश कुशवाह डिरोलीपार, नारायण सिंह बाबू जी, जसवंत बघेल, राधेलाल पाल बिछरेटा, यतेंद्र सिंह गुर्जर, रामू गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, राजकुमार पटेल, संजू दांगी, बलबहादुर बघेल,सत्यम गुप्ता, रामाधार उपाध्याय
, पंकज राजपूत, परवेंद्र गुर्जर, सोनू चौहान, सेवादल जिला अध्यक्ष मोहन कुशवाहा, रामजी लाल सरपंच, मानसिंह कुशवाह हेमंत कुशवाह, रोशन सिंह कुशवाह, मंगल सिंह जाट,एड. राघोराम शर्मा, हरिमोहन गुर्जर, कल्ली जाट, प्रतिपाल सिंह सेंगर, गुड्डू यादव, छोटे नबाब दोहरे
, प्रसेंजीत भास्कर, नबाब सिंह कुशवाह, अरविन्द दांगी, मुलू कुशवाह, अमन ठाकुर,रामदयाल कुशवाह, राकेश महाते, हरबिलास महाते, रामेश्वर बंशकार, जनवेद कुशवाह नारायण दोहरे, राजा यादव संदीप उर्फ सोनू यादव सहित हजारों की संख्या मे लोग उपस्थिति रहे।