कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा | कांग्रेस से टिकिट मिलने के तुरंत बाद ही कमल सिंह चौहान ने आष्टा क्षेत्र के युवाओं को बड़ी सौगात देने की बात कही है। जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपकी क्षेत्र में प्राथमिकता क्या रहेगी अगर जनता आपको मौका देती है तो. कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान का कहना है की आष्टा में कोई टेक्निकल कॉलेज नहीं है या फिर कोई सरकारी नर्सिंग कॉलेज नहीं है अगर मौका मिलता है तो सबसे पहले काम यही रहेगा क्योंकि टेक्निकल कॉलेज के अभाव के कारण बच्चे बच्चे इंदौर या भोपाल का रुख करते हैं. हम चाहते हैं कि जो इंदौर भोपाल में शिक्षा मिले वहां आष्टा में क्यों नहीं..?
दूसरा अगर बच्चा पड़ेगा लिखेगा उसके बाद उसको रोजगार की जरूरत पड़ेगी हमारे ashta के आसपास सरकारी भूमि बहुत है हम चाहेंगे कि वहां पर कुछ उद्योग धंधे स्थापित किया जाए जिससे आदि समस्या विधानसभा की दूर हो जाएगी. बेरोजगार युवा को रोजगार मिलेगा वहां अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाएंगे.. एक लाइब्रेरी ashta मे ओपन की जाएगी जिससे वहां का विद्यार्थी जो पीएससी यूपीएससी जैसे एग्जाम की तैयारी लाइब्रेरी में पढाई कर के कर सकेगा