कबीर मिशन समाचार।
नीमच। कांग्रेस आई टी सेल महामंत्री कु.देवेन्द्र बन्ना ने आड़े हाथ बीजेपी के नेताओ लेकर बताया कि टेक्नोक्रेट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन भोपाल में कल रविवार को होने वाले आयोजन में अमितशाह का भोपाल आगमन होगा। आयोजित कार्यक्रम में इंस्टिट्यूशन द्वारा विद्यार्थियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर अमित शाह के भोपाल आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नही हुवे तो परीक्षा में नही बैठने दिया जाएगा व सेमेस्टर बैक कर देंगे।
कु.देवेंद्र बन्ना ने यह भी कहा कि मोदी, अमित शाह और मामा जी क्या अब अपनी तानाशाही चलाएंगे विद्यार्थी कार्यक्रम में नही आये तो फेल कर देंगे। ये तो मध्यप्रदेश मे इन की तानाशाही चला रहे है। ये कब तक चलाओगे। मोदी जी, शाह जी और मामाजी आप अपनी तानाशाही चलाओ तो आप भी इस का परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना।