इंदौर शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में ज्यादातर दुकान संचालकों ने अब यूपीआई के जरिए पेमेंट लेना बंद कर दिया है। इसकी वजह है साइबर फ्राड का पैसा कुछ व्यापारियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होना।
जिसके बाद उनके अकाउंट फ्रीज कर दिए गए। बैंक से पता चला कि यूपीआई के जरिए किसी ऐसे खाते से उनके पास रुपये आए हैं
जो साइबर फ्राड से जुड़ा है। राजवाड़ा क्षेत्र में यदि आप खरीदी करने के लिए निकल रहे हैं तो नकद रुपया ही साथ लेकर निकलें। उन लोगों को ये बात ध्यान रखना होगी जो कपड़े खरीदने जा रहे हैं। क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी अब यूपीआई से भुगतान नहीं ले रहे हैं।
एक-दो से शुरू करते हुए कुल करीब साढ़े छह सौ व्यापारियों ने इस बारे में अपने काउंटरों पर सूचना चस्पा कर दी है। सायबर फ्राड को इसकी वजह बताया जा रहा है। क्षेत्र के कपड़ा कारोबारी अब खरीदी के बदले होने वाले भुगतान को या तो नकद ले रहे हैं या फिर कार्ड के जरिए।
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)