रतलाम : शुक्रवार, जुलाई 28, 2023,
रतलाम 28 जुलाई 2023/ रतलाम के अर्जुन नगर में बालिकाओं के साथ अश्लिल हरकत करने वाले आरोपी की अवैध रुप से बिना अनुमति निर्मित दुकान का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को राजस्व विभाग एवं नगर निगम की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में आरोपी की दुकान एवं कमरा कुल 375 स्क्वेयर फिट व शेड कुल कीमत करीबन 06 लाख रुपये को ध्वस्त किया गया।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री हेमंत चौहान, एसडीएम श्री एस. पांडे, नगर निगम कार्यपालन यंत्री श्री जायसवाल, श्री मनीष तिवारी, एसआई श्री आशीष पाल, एसआई श्री सत्येंद्र रघुवंशी, पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।