कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर – पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन पुलिस महा निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह उज्जैन जॉन उज्जैन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह उज्जैन रेंज उज्जैन के निर्देशानुसार शराब माफिया अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी श्रीमती मोनिका सिंह आगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली हरीश जेजूरकर के नेतृत्व में मादक पदार्थ अफीम ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी ,कि ट्रक क्रमांक MH 40 CD 6662 जोकि ब्यावरा की तरफ से सारंगपुर आगर होते हुए बड़ौद की तरफ जाने वाला है, उक्त ट्रक को मोहन सिंह पिता नारायण सिंह जाति सोंधिया निवासी ग्राम मदकोटा थाना बड़ौद जिसने नीले रंग की टीशर्ट व निल रंग का पेंट पहन रखा है चला कर ले जा रहा है।
ट्रक में मोहन सिंह ने ड्राइवर सीट के नीचे सफेद रंग का नायलॉन का झोला रख रखा है । इस झोले के अंदर अवैध मादक पदार्थ अफीम रखी है ,जिसे मोहन सिंह किसी को विक्रय करने के लिए परिवहन कर ले जा रहा है यदि उक्त ट्रक को रोककर इस झोले की तलाशी ली जावे तो मोहन सिंह के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हो सकती है । देरी होने की दशा में संदेही व ट्रक निकल जाएगा ,व माल को रफा दफा कर देगा।
मुखबिर के उक्त खबर पर गणेश घाटी कानड़ रोड आगर पर पहुंचकर नाकाबंदी की जहां पर मुखबिर के बताए नंबर का एक ट्रक सारंगपुर की तरफ से आते दिखा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोका। उक्त ट्रक को मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति चला रहा था । जिससे पूछताछ करने पर उक्त ट्रक के चालक ने अपना नाम मोहन सिंह पिता नारायण सिंह सोंधिया उम्र 28 साल निवासी मदकोटा थाना बड़ौद का होना बताया । ट्रक की विधिवत तलाशी लेते हुए ट्रक के केबिन में ड्राइवर सीट के नीचे से एक नायलॉन का झोला मिला जिसमें एक पॉलिथीन की थेली में से 2 किलो 585 ग्राम मादक पदार्थ अफीम जप्त की गई।
आरोपी मोहन सिंह मादक पदार्थ मणिपुर से परिवहन कर लाना बता रहा है। गिरफ्तार सुदा आरोपी मोहन सिंह से प्रकरण में संलिप्त मणिपुर के अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका में उनि चंदर सिंह खजुरिया, सउनि अजय जाट ,स उनि दरबार सिंह जादौन , प्रआर 184 राधेश्याम कारपेंटर,प्र आर 163 नरेंद्र सिंह भाटी, प्र आर 133 सुनील पटेल, प्र आर 270 भगवान सिंह, प्र आर 200 सुब्रतो शर्मा,प्र आर 03 दीपक सोलंकी, आर 01 पवन पांडे ,आर 281 हरि ओम नागर ,आर 85 शैलेंद्र सिंह साइबर सेल ,आर 310 तूफान सिंह,आर 254 सुनील नागर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।