कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ– सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चापाखेड़ी में पत्रकार बद्रीलाल सूर्यवंशी के साथ सरपंच पुत्र, सचिव, सहायक सचिव, द्वारा खबर से बौखलाकर प्राणघातक हमला, मारपीट कि गई, जिसमें पत्रकार की दोनों टांगे तोड दी गई, और जिसका इलाज मंदसौर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से आक्रोशित होकर गरोठ प्रेस जगत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एडिशनल एसपी का ज्ञापन टीआई भुवान सिंह गोरे को देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
यह रहे पत्रकारगण उपस्थित—
पत्रकार सर्वश्री दिनेश पवार, बद्रीलाल गुप्ता, मुकेश मेहर, दीपक मादलिया, राकेश ग्वाला , सतीश शर्मा, मनोज राव, लक्ष्मी पांचाल, हेदर मंसूरी, निलेश पाटनिया, अशोक पाटीदार, (बोलियां) सुरेश मैहर, (रुपरा) आदि पत्रकारगण उपस्थित रहे।