!कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
राजगढ़ जिले मैं घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है आए दिन घटनाएं घटती जा रही है ! शासन प्रशासन उपद्रवियों को रोकने में नाकाम नजर आ रहा है ! जिले में कहीं बारात रोक दी जाती है तो कहीं घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया जाता है, कहीं टेंट उखाड़ दिए जाते हैं, तो कहीं प्रतिमाओं पर तोड़फोड़ की जाती है !
केंद्र सरकार राज्य सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के सम्मेलन का आयोजन करती है ! तथा बड़े-बड़े वादे करती है किंतु आज भी आजाद भारत में इन वर्ग के लोगों को आजादी से नहीं रहने दिया जाता ! इसका जवाबदार कौन है,
आज फिर ऐसा ही मामला देखने को मिला !
बोड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गागर में बीती रात संविधान निर्माता डॉ. बी. आर अंबेडकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है ! बताया जा रहा है कि गांव में शादी का माहौल था ! जिसके कुछ घंटों बाद गांव के लोगों ने शादी के बाद इस घटना को अंजाम दिया जिसमें मुख्य रूप से 3 लोग शामिल थे ! फरियादी द्वारा घटना से संबंधित रिपोर्ट को बोड़ा थाने में दर्ज कराया गया है जिसमें तीनों आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट कर थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की मांग की गई !
ग्राम गागर में यह घटना सामान्य नहीं है क्योंकि जब से गागर में प्रतिमा स्थापित की गई है! तब से विवाद बना हुआ है, जबकि शासन प्रशासन स्तर पर समस्त कार्रवाई पूर्ण का प्रतिमा को स्थापित किया गया था जिसमें उस समय के नगरिय प्रशासन मंत्री की उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ था ! जिसमें जिले के तमाम आला अधिकारी तथा सामाजिक राजनीतिक लोग मौजूद थे !
आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा क्या शासन प्रशासन से ज्यादा ताकत अपराधियों के पास है, या फिर शासन-प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे पाता ! जिले में कब समरसता की भावना आएगी तथा शासन में बैठे लोग कब जिले में सामाजिक जागरूकता के लिए लोगों में बढ़ रहे मतभेद को खत्म करेंगे ! ! अगर ऐसा ही चलता रहा तो समाज में एक दूसरे के प्रति घृणा की भावना और बढ़ती जाएगी तथा हम मुख दर्शक बने हुए देखते रहेंगे !
इन सब के पीछे कारण क्या है क्या इन सब घटनाओं को करने से अपराधियों के मन को शांति मिलती है या फिर उनको यह सब करके मजा आता है ! शासन-प्रशासन को परेशान करना ही इनका मुख्य काम है ! या फिर यह देश की शांति भंग करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोग है शासन इनकी जांच कर इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं करता ! अगर आला अधिकारी तुरंत किसी घटना पर कड़ी कार्रवाई करके अपराधियों को सजा दिलवाने में मदद करता तो दिन-ब-दिन ऐसी घटनाओं में शायद कमी आती !