जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज रामकोला में शहीद गेट के पास सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तृतीय दिन निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रविवार को रामकोला में शाहिद गेट के पास दृष्टि फाउंडेशन, पुलिस विभाग, परिवार के सहयोग से बाइक चालकों को जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे उन्हें नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया तथा बाइक चालकों को पुष्प देकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया थाना रामकोला के अधिकारी कर्मचारीगण , टी0 आई0 कुशीनगर, यातायात विभाग द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम से विभिन्न तहसीलों, थानों, जिला मुख्यालय पर सूचना विभाग व परिवहन विभाग के सहयोग से प्रचार प्रसार किया गया तथा पोस्टर व बैनर लगाए गए।
पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया एवं बस स्टैड़, यातायात कार्यालय पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार किया गया। जिसमे दृष्टि फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी गण रामकोला थाना प्रभारी राजू सिंह, एस आई मिथिलेश प्रजापति, सतपाल गोविन्द राव, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गौड़, मनोज सिंह, नगीना पासवान, टी0आई0 कुशीनगर ,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रवर्तन कुशीनगर, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीएसआरटीसी, कुशीनगर एवं हर्षवर्द्धनराज, व0स0 आर0पी0 सिंह लेखाकार, मुख्तारूहल हसन क0स0, राजेन्द्र प्रताप सिंह क0स0 एवं राहुल कुमार सिंह क0स0, रंजीत कुमार वर्मा क0स0 एवं समस्त ए0आर0टी0ओ0, कार्यालय के स्टाफ भी उपस्थित रहे।