मध्यप्रदेश राजगढ़

मदरसे में निशुल्क आंखों की कराई गई जांच आसरा समिति व एचडीएफसी के सहयोग से

कबीर मिशन समाचार/राजगढ,

आज दिनांक 17/12/2023 को राजगढ़ जिले के राजगढ़ ब्लॉक मे” HDFC “के सहयोग से आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वाराl ग्राम रसूलपुरा मदर्शा स्कूल मे आँखों की जाँच का कैप लगाया गया जिसमे स्कूल के बच्चो एवं ग्रामीण लोगो का फ्री नेत्र परीक्षण किया गया साथ ही साथ डॉ. सर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं जिन बच्चो के स्वास्थ्य मे ज्यादा परेशानी समझ आई उन्हें रेफर किया गया एवं जिन बच्चो के दृस्टि कमजोर पाई गई उन्हें आसरा सामजिक लोक कल्याण समित द्वारा फ्री चश्मा उपलब्ध कराने का कहा गया साथ ही साथ जिन ग्रामीण लोगो को मोतियाबिंद या और कोई परेशानी हुई उन्हें दवाईया दी गई एवं आगामी जाँच हेतु जिला अस्पताल रेफर किया।

,

ग्रामीण लोगो को कैंप मे ट्रांसपोर्ट की सुबिधा दी गई , पोषण आहार पर विस्तार से चर्चा की गई एवं मौसामी फल एवं सब्जियों पर फोकस करते हुए उनमे मिलने वाले पोषण पर चर्चा की गई, मदर्शा पर किचेन गार्डन के लिए 8/10 किस्म के बीज उपलब्ध कराये गये जिसमे भिंडी, टिंडा, लोकि, तोरई, सेम, सहजन, जैसे बीज दिए गये मदर्शा के जिम्मेदारी रखने वाले लोग एवं ग्राम के लोगो ने आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति का आभार ब्यक्त किया एवं कार्य की सराहना की।

About The Author

Related posts