कबीर मिशन समाचार/ कुशीनगर,
रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव ,
तहसील संवाददाता कप्तानगंज,
तमकुहीराज कुशीनगर।ब्लाक स्तरीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जनता इंटर कालेज लक्ष्मीपुर बाबु के खेल परिसर में किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार तमकुहीराज नरेन्द्र राम ने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेल पर भी ध्यान देने की जरूरत है।खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही अंकिता सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं।छात्रों में अन्तर्निहित खेल प्रतिभा की पहचान कर उन्हें निखारने की जरूरत है,तभी उनका सर्वांगीण विकास होगा।ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर दौड़ 50 मी में गोलू राजभर प्रथम,100 मी दौड़ में इमरान प्रथम,200 मी दौड़ में बजरंगी प्रथम रहा।
जूनियर स्तर पर 100 मी दौड़ में आकाश प्रथम,200 मी में सुबाष प्रथम,400 मी में आदित्य प्रथम,600 मी में सबरूद्दीन प्रथम स्थान पर रहे।प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कबड्डी में प्रा वि धुरिया इमिलिया विजेता रहा।जबकि बालिका वर्ग में बसडिला पांडेय विजेता रहा।जूनियर स्तर कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग में बसडिला पांडेय विजेता रहा।सुलेख प्रतियोगिता बालिका वर्ग में मुस्कान कुशवाहा प्रथम रही।खो- खो बालक बालिका वर्ग में बसडिला पांडेय विजेता रहा।
खेल संचालक की भूमिका में नवनीत तिवारी,राजकुमार पाल,जितेन्द्र यादव आदि रहे।निर्णायक मंडल में अजय सिंह,अजय शर्मा,राजू सिंह,बबलू जायसवाल,विनय कुशवाहा, रजिमुल्लाह अंसारी,राजेश प्रसाद आदि रहे।इस अवसर पर पूर्व एबीआरसी अमरनाथ यादव, प्राशिसं अध्यक्ष शंभू यादव,मंत्री देवेन्द्र ओझा,जूशिसं रामप्रकाश शर्मा,जूनियर शिक्षक संघ मंत्री अंजनी सिंह,राकेश प्रताप सिंह,विरेन्द्र कुशवाहा,विजय यादव,सुजीत सिंह,कृष्ण गोपाल चतुर्वेदी,कबीर आलम,जितेन्द्र गोंड़,हरिकेश पांडेय,श्रीराम यादव,सुजीत सिंह,बिजुली प्रसाद,आनंद सिंह,सर्वेश शर्मा,सुरेन्द्र कुशवाहा,बिन्देश्वरी वर्मा,योगेन्द्र सिंह,कामोद उपाध्याय,बृजमोहन तिवारी,मनोज राय,प्रद्युम्न राय,नाहिद अनवर,संगीता गोड़,विद्योतमा वर्मा,पूजा,संजय सिंह,हसमुद्दीन अंसारी,विभव यादव,अभिनव मौर्या,अमित सिंह,नदीम अख्तर आदि रहे।