कबीर मिशन समाचार।
नीमच। जिला अस्पताल में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं होती है। जिससे कि जिला अस्पताल सुर्खियों में आ जाता है। वही बात की जाए यहाँ के चिकित्सकों की तो एक मामला ऐसा आया जिसमे परिजनों से डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के लिए रिश्वत ली। दरहसल जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर ए.के मिश्रा पर रुपए लेकर गठान की सर्जरी करने का आरोप मरीज के परिजनों द्वारा लगाया गया है। जीरन निवासी अंतिम जैन ने बताया कि मेरी पुत्री खुशी जैन उम्र 21 वर्ष के ब्रेष्ट पर गठान की समस्या थी। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चलाया जा रहा था। 23 मई की शाम को जब युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसके बाद डॉक्टर ने उसके ऑपरेशन की कहा और 11 हजार रुपये की मांग की। परन्तु परिजन मध्यम वर्ग से थे। जिनके द्वारा 8000 रुपये डॉक्टर एके मिश्रा को ऑपरेशन थिएटर में उसके सेक्रेटरी के हाथों में दिए गए। जिसके बाद परिजनों ने कांग्रेस नेता तरुण बाहेती को शिकायत की तो तरुण बाहेती द्वारा जिला अस्पताल पहुँच पीड़ित परिजनों से बात की गई व उनकी समस्या को लेकर परिजनों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर एडीएम नेहा मीणा व एसडीएम ममता खेड़े को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. ए.के. मिश्रा से बात की गई तो उनका कहना था जो मरीज के परिजनों द्वारा रिश्वत के आरोप लगाए जा रहे वह गलत है। मेरे द्वारा कोई रुपयों की मांग नही की गई। मेरे द्वारा गठान की सर्जरी की गई थी। और उसे निकाल कर जांच के लिए परिजनों से कहा गया था कि प्राइवेट अस्पताल में करवा लीजिए। उसमे परिजनों के पैसे लगे हो तो उसका मुझे नही पता है।