कबीर मिशन समाचार।
नीमच। 26 मई 2023 मध्य प्रदेश के नीमच जिले के ग्राम सुवाखेड़ा के निवासी किसान भगत राम नायक की बेटी हेमलता नायक ने भारतीय केस्ट बाल संस्था के मार्गदर्शन में केस्टबाल वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। और भारतीय टीम में खेल का उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक संघर्ष के साथ पहुंचाया। भारतीय टीम ने प्रथम मैच में श्रीलंका , द्वितीय मैच में फ्रांस ,तृतीय मैच में भूटान, चतुर्थ सेमीफाइनल मैच में वापस फ्रांस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में अर्जेंटीना के साथ संघर्ष करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया। और भारतीय टीम को उपविजेता का सम्मान दिलाया।सिल्वर कप को जीतकर नीमच क्षेत्र का गौरव पूरे देश में बढ़ाया। किसी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत सुश्री हेमलता नायक ने फाइनल तक पहुंचने के लिए अपने खेल कोच और खेल मैनेजर के मार्गदर्शन को प्रेरणादाई बताया। उल्लेखनीय है कि किसान सामाजिक कार्यकर्ता भगत राम नायक मध्य प्रदेश नायक समाज के पूर्व अध्यक्ष तथा शिवसेना के जिला प्रमुख के पद पर पदस्थ है। हेमलता बेंगलुरु से इंदौर शुक्रवार सुबह 9 बजे विमान द्वारा पहुंची। जहां करणी सेना के प्रदेश पदाधिकारी सुरेश सोनगिरा एवं शिवसेना प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर द्वारा हेमलता नायक का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। वहां से कार द्वारा शाम 7 बजे नीमच पहुंचेगी जहां खेल प्रेमियों एवं परिवारजनों द्वारा स्वागत कर सम्मान किया जाएगा।
संपर्क -हरीश नायक मोबाइल नंबर7470730083,
More Stories
लाडली बहना योजना के बारे में जनसेवा मित्र ने जानी प्रतिक्रिया
महिला का हुआ 108 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव
एक पेड़ देश के नाम डॉ श्रीमती निशा