उत्तरप्रदेश

जे॰ई॰ई॰ मेन 2024 की परीक्षा में एबीसी क्लासेस ने 1014 जनरल रैंक देकर फिर से जिले में लहराया अपना परचम।

एबीसी क्लासेस के निदेशक राकेश जायसवाल व हिमान्शु जायसवाल ने उत्तीर्ण सभी 5 बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जे॰ई॰ई॰ मेन 2024 में नगर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था एबीसी क्लासेस कुशीनगर के बच्चों ने इस बार फिर बाजी मारी।
जे॰ई॰ई॰ मेन 2024 की परीक्षा में इस वर्ष बैठे 15 लाख छात्रों में आशीष पाण्डेय ने देश में 1014 जनरल रैंक देकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया व जयदीप कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे। संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोनबरसा पाण्डेय डीह, वार्ड नम्बर-19, शिवाजी नगर, कुशीनगर निवासी राजीव पाण्डेय व प्रधानाध्यापक निशा ओझा के पुत्र आशीष पाण्डेय को 99.94 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ और प्रधानाध्यापक रमेश कुशवाहा व उर्मिला देवी के पुत्र जयदीप कुशवाहा निवासी – मठिया ख़रीद, वार्ड नम्बर-10, सरोजनी नगर, तरकुलवा, देवरिया ने जे॰ई॰ई॰ मेन 2024 में 99.64 परसेंटाइल लाकर ज़िले में दूसरा स्थान प्राप्त किया, एबीसी क्लासेस से चयनित 5 बच्चों में तीसरे स्थान पर रही स्वेता कुशवाहा पुत्री चंद्रशेखर कुशवाहा व लक्ष्मी देवी निवासी – गंडक कॉलोनी, फ़ाज़िलनगर ने 97.31 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। चौथे स्थान पर उत्कर्ष कुमार पुत्र धीरज कुमार व अनीता पाठक निवासी – सेमरा हरदो पट्टी, कुशीनगर ने 97.10 परसेंटाइल प्राप्त किया और पाँचवे स्थान पर अराधना शर्मा पुत्री दिनेश्वर शर्मा व सरोज शर्मा निवासी – पचरूखिया, कुशीनगर ने 92.79 परसेंटाइल प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक व न॰पा॰प॰ कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल व निदेशक हिमांशु जायसवाल सहित शिक्षकों ने छात्रों और उनके माता पिता को सम्मानित किया व संस्था द्वारा विगत महीने ही जे॰ई॰ई॰ मेन 2024 के प्रथम चरण के परिणाम आने के बाद इन बच्चों के प्रोत्साहन और मनोबल हेतु ज़िले में प्रथम आए आशीष को 51000 रू॰, ज़िले में दूसरे पे आये जयदीप को 51000 रू॰ और स्वेता को 25000 रू॰ पुरस्कार राशि भेंट किया गया।निदेशक राकेश जायसवाल ने कहा कि अपनी कर्मठता के बल पर व्यक्ति सफलता के लक्ष्य को प्राप्त करता है। इसलिए कड़ी मेहनत, ईमानदारी से अध्ययन करें। आप सदा आगे बढ़ेंगे। इस दौरान शिक्षक ई० अंकुश गुप्ता, डॉ अरविंद शुक्ला, ई० राहुल कुमार गुप्ता, डॉ फ़िरोज़ अली अंसारी, सच्चिदानंद तिवारी, अमरेन्द्र पाठक, विनय प्रभाकर पाण्डेय, विवेक मिश्रा व ईशा जायसवाल ने सफल छात्र – छात्राओं को बधाई दिया।

About The Author

Related posts