नीमच मध्यप्रदेश

भादवामाता शक्तिपीठ पर श्रद्वालूओं की सुरक्षा एवं ग्राम जवासा व आसपास के क्षेत्रों में निवासरत ग्रामवासियों को भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने हेतु थाना नीमच सिटी अन्तर्गत पुलिस सहायता केन्द्र जवासा का शुभारंभ

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.09.2023 को भादवामाता शक्तिपीठ दर्शन हेतु आने जाने वाले श्रद्वालूओं की सुरक्षा एवं ग्राम जवासा एवं आसपास के क्षेत्रों में निवासरत ग्रामवासियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं क्षेत्र को अपराधियों से भयमुक्त बनाने हेतु ग्राम जवासा में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गयी है। विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र जवासा का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।


इस दौरान विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह जी परिहार, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी नीमच सिटी श्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, आमजन एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।


इस नवीन पुलिस सहायता केन्द्र जवासा के शुभारंभ होने से जवासा के आसपास के ग्रामों जो कि पुलिस थानें से दुरस्थ है के ग्रामवासियों को शिकायतों के लिये पुलिस थानें पर आने से निजात मिलेगी तथा उनकी शिकायतों का निराकरण पुलिस सहायता केन्द्र पर ही किया जा सकेंगा साथ ही भादवामाता शक्तिपीठ पर वर्ष में 02 बार लगने वाले नवरात्रि मेले में भी श्रद्वालूओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेंगी।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र के शुभारंभ पर थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं उप निरीक्षक इन्द्रकुमार तिवारी को बधाई दी जाकर नई पुलिस सहायता केंद्र जवासा पर स्टॉफ की पदस्थापना की गई।

About The Author

Related posts