कबीर मिशन समाचार। ✍️
सारंगपुर | विधानसभा क्षेत्र 164 से से जहा पिछले लगभग 3 चुनाओ से भाजपा, ओर उससे पहले आज़ादी से हि कोंग्रेस चुनाव जीतती आ रही है।
आपको बता दे की सारंगपुर विधानाभा मे बहुत पहले से एक अम्बेडकरवादी मानवतावादी टीम कार्य कर रही है, जो बिना जाति धर्म देखे पीड़ितों, असहायो, गरीबो, मजदूरों, के साथ उनके हक, अधिकारो ओर न्याय की लड़ाई लड़ते आ रही है
इस बार आगामी विधानसभा चुनाव मे इस बार अभी तक कोंग्रेस व भाजपा जैसी दोनो पार्टीयो के प्रत्याशी अभी तक घोषित नही किये गये है, लेकिन सूत्रों से पता चला है, की इस बार अन्याय के खिलाफ न्याय की आवाज बुलंद करने वाली मानवतावादी सारंगपुर टीम विशेष निर्णय लेने जा रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारने वाले को 25 करोड़ की नकदी दूंगा- जगतगुरु परमहंस का विवादित बयान
इस बार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सारंगपुर टीम अपने कार्यों व अपनी पहचान, न्याय, बलिदान को ध्यान मे रखते हुए निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की ओर अग्रसर है, और वह आने वाले कुछ दिनों में अपना निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार आपको बता दे की यह टीम काफी समय से कार्य कर रही है, पता चला है की यह टीम लगभग 239 गाँवों मे घूम चुकी है, व अपनी मजबूत टीम खड़े की हुई है। साथ हि आगामी चुनावी रणनीति को लेकर सभी जगह दोबारा सम्पर्क कर चुकी है। कुछ गाँवों मे जाना बाकी रह गया है। ओर सभी जगह से भरपुर समर्थन मिल रहा है।
आपको बता दे की इस टीम की लोकप्रियता ओर कार्य को देखते हुए, यह निर्णय अन्य पार्टीयो मे खलबली मचा सकता है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है की कुछ अहम निर्णय के होते हि निर्दलीय प्रत्याशी कि घोषणा की जा सकती है।
आपको ज्ञात हो, की मानवता वादी अम्बेडकरवादी टीम के विचार विमर्श विशेष निर्णय से उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।
टीम के सदस्यों ने हमारे पत्र/न्यूज़ के माध्यम से सभी को सूचित व निवेदन भी किया है की वे सोच समझ कर कार्यो को ध्यान मे रखकर् व्यक्तित्व का चयन करे, पार्टीयो को ध्यान से हटाकर। सभी के साथ और सहयोग की आवश्यकता है।
अब देखना होगा की आखिर कोंन होगा निर्दली उम्मीदवार? ?? क्या ये चेहरा कर सकता है भाजपा, कोंग्रेस व अन्य की नींद हराम?? क्या मिलेगा इस चहरे को जन समर्थन ??
देखते रहे कबीर मिशन समाचार, हर खबर पर पेनी ✍️
इन्हें भी पढ़े :
कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों में आष्टा से कमल सिंह चौहान को मिला टिकट
उज्जैन की सातों विधानसभा पर कौन है आमने सामने, किसका रहेगा पलड़ा भारी