इंदौर मध्यप्रदेश राजनीति समाज

इन्दौर – आसपा सपा आरएलडी तीनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी की मांगो के समर्थन में – लोकेंद्र गुर्जर

कबीर मिशन सामाचार/इन्दौर,

इन्दौर! इंदौर में 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी जयंती मानने के लिए बाबा साहेब के जन्म स्थान महु पहुंचने पर ओबीसी, एससी, एसटी एकता मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर ने ओबीसी वर्ग के हित को लेकर इन्दौर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं RLD पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से मुलाक़ात करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि तीनों पार्टी के अध्यक्ष ओबीसी के वर्ग के साथ है !

लोकेंद्र गुर्जर 12 अप्रैल के आरक्षण बचाओ समर्थन रैली भोपाल में अपने दिए गए बयान के कारण आज तक चर्चा में बने हुए है ! लोकेंद्र गुर्जर के इस बयान पर मध्यप्रदेश में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुई लेकिन गुर्जर अपने द्वारा दिए बयान पर आज भी कायम है !

गुर्जर ने ओबीसी वर्ग के मुद्दों को लेकर इन्दौर में तीनों राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सार्थक चर्चा की गई ! चर्चा में आए दिन मध्यप्रदेश में हो रहे ओबीसी समाज के साथ भेदभाव को लेकर तीनों पार्टी अध्यक्षों को विस्तार में ओबीसी की स्थिति पर बताया !

जिसमे मुख्य बिंदु मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण 27% , जातिगत जनगणना, एवं ट्रांसज़ेंडर को जो मध्यप्रदेश सरकार ने ओबीसी में डाला है वो भेदभाव पूर्ण है ! ट्रांसज़ेंडर के लिए एक अलग केटेगरी बनाई जाए या जिस केटेगरी में है उन्हें उसी केटेगरी में शामिल किया जाये। अखिलेश यादव एवं जयंत चौधरी एवं चंद्रशेखर आजाद ने ओबीसी के मुद्दों का खुलकर समर्थन किया !

About The Author

Related posts