इंदौर

INDORE: बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर गलत टिप्पणी करने के विरोध में , समता सेना मध्यप्रदेश द्वारा इंदौर कनाडिया थाना में दिया ज्ञापन…

INDORE: बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर गलत टिप्पणी करने के विरोध में , समता सेना मध्यप्रदेश द्वारा इंदौर कनाडिया थाना में दिया ज्ञापन…

इंदौर मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचारइंदौर। शहर में समता सेना मध्यप्रदेश के बैनर तले मोहन राठौड़ प्रदेश प्रभारी समता सेना मध्यप्रदेश भारत रक्षा दल ,डेमोक्रेसी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बन्ना मालवीय अंबेडकर के नेतृत्व में सैकड़ों अंबेडकर अनुयाई के साथ थाना प्रभारी पुलिस थाना कनाडिया इंदौर को ज्ञापन दिया गया। जो कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी व अनुसूचित जाति जन जाति के ऊपर गत दिवस विशाल ठाकुर पिता फूल सिंह ठाकुर निवासी ग्राम जमोड़ी थाना पीपलरावा जिला देवास मध्यप्रदेश द्वारा जातिगत गाली गलोचकर टीका टिप्पणी की गई थी।

देश के संविधान के जनक कहे जाने वाले बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी एसटी एससी ओबीसी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश के लिए सम्मानीय है और यह कृत्य एक छोटी मानसिकता का परिचायक हैं। जिस प्रकार इस देश के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी है ठीक उसी प्रकार बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के पिता है। जिस तरह से दूसरे महापुरुषों का सम्मान होता है वैसा ही बाबा साहेब का भी सम्मान होना चाहिए।

जिस तरह विशाल ठाकुर ने बाबा साहेब के सम्मान को ठेस पहुंचाई है उससे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगो में आक्रोश है। उक्त कृत्य करने व छोटी मानसिकता वाले विशाल ठाकुर के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत उचित कार्यवाही की जाए अन्यथा सम्पूर्ण बहुजन समाज जन आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

जिसमें मुख्य रूप से सम्मिलित रहेराहुल चौहान कनाडिया, भिचोली हापसी से राहुल मालवीय, डॉक्टर सुशील मालवीय, बलराम चौहान, आशीष मालवीय ,सोनू चौहान ,रोहित चौहान ,ललित देवड़ा, विशाल मालवीय नितेश चौहान ,अजय बड़गौतिया, उमेश रेशवाल,बद्री लाल मालवीय जी इंदौर, रूपकिशोर चौहान मालवीय नगर, माखन गवली भूरी टेकरी,पिंटू जाटव मुसाखेड़ी,अंकित परमार खत्रीखेड़ी,ईश्वर मालवीय खत्री खेड़ी, के साथ सैकड़ों बहुजन समाज के लोग उपस्थित थे।

About The Author

Related posts