इंदौर जिले में मादक पदार्थों तथा नशीली दवाओं के सेवन के विरूद्ध जन जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संचालित हो रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत घर-घर, स्कूल-कॉलेजों तथा गाँव-गाँव तक इनके दुष्प्रभावों की जानकारी दी जायेगी।
युवा पीढ़ी को विशेष रूप से जागरूक किया जायेगा कि वे स्वयं तो इस नशे से दूर रहें, साथ ही अपने साथियों को भी दूर रखने के लिये जागरूक बनायें। इसके लिये विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों का सहयोग लिया जायेगा। आज इस सिलसिले में कलेक्टर कार्यालय के ऑडिटोरियम में संबंधित विभागों के अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ तथा झोनल अधिकारी, आशा सहयोगी, महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ, पर्यवेक्षक, सुपर वाईजर आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता बेक तिर्की, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या तथा कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रामनिवास बुधौलिया भी उपस्थित रहे।