उज्जैन 15 सितंबर मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की उज्जैन संभाग स्तरीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस टूरिज्म बोर्ड के सलाहकार (आर्ट एंड क्राफ्ट) श्री नागेंद्र मेहता ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया। इसमें बताया कि प्रदेश के आर्ट एंड क्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म बोर्ड द्वारा भारत शासन के वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से कई योजनाओं को संचालन किया जा रहे हैं।
उज्जैन सहित संभाग के सभी जिलों में आर्ट एंड क्राफ्ट को बढ़ावा देने की पहल की जाएगी। देश में अग्रणी आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज ग्राम प्राणपुर जिला अशोकनगर में तैयार किया जा रहा है। कार्यों के बारे में जानकारी देकर कार्यशाला में उपस्थित उज्जैन संभाग के जिलों में इस प्रकार के कार्यों करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ कहा कि टूरिज्म बोर्ड को अपने प्रस्ताव प्रेषित करें।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किस प्रकार किया जा सकता है, इस पर भी प्रस्तुतिकरण दिया गया। टूरिज्म बोर्ड के उप संचालक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा सभी को इस प्रकार की कार्यशाला के परिणाम की भूमिका से अवगत कराते हुए कार्यशाला में सहभागिता के लिए आभार माना।जिला रतलाम के डीएटीसीसी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। साथ ही रतलाम के ब्रोशर का विमोचन किया गया। पर्यटन के लिए जिले द्वारा किए जा रहे हैं।कार्यों से अवगत कराया गया। उज्जैन संभाग के सभी सातों जिलों द्वारा उनके जिले में पर्यटन की संभावनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। दो दिवसीय कार्यशाला के तहत हैरिटेज वाक का भी आयोजन किया गया