शाजापुर के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के बिजाना जोड़ बायपास से 200 मीटर आगे बुधवार देर रात एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। घायल की पहचान शाजापुर निवासी पवन कुमार ठाकुर के रूप में हुई है।
गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पतालपवन के सिर और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं।घटनास्थल पर उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी मिली। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 1033 और कोतवाली थाने की डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची।
घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया।
पुलिस कर रही जांचजिला अस्पताल की पुलिस चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवानदास बैरागी ने बताया कि पवन ठाकुर के बयान दर्ज किए जाएंगे।
इसके बाद मामले को संबंधित थाने को भेजा जाएगा। घटना बुधवार रात 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी हमले का मामला।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip