उत्तरप्रदेश देश-विदेश

विकासखंड मनसा छापर में बने आरसीसी का किया गया निरीक्षण।

विकासखंड मनसा छापर में बने आरसीसी का किया गया निरीक्षण।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर के/ मनसाछापर। विकास खण्ड विशुनपुरा के हिरनही में बने आरआर सी केन्द्र का गैर जनपदों से आये ग्राम पँचायत प्रधानों , सचिवों व सफाई कर्मियों ने प्रशिक्षणों परांत अवलोकन किया तथा केन्द्र से सम्बंधित साफ़ सफाई के सम्बंध में आवश्यक चर्चा परिचर्चा में प्रतिभाग किया।


गुरुवार को दो जनपदों क्रमशः देवरिया व महाराज गंज के दो ब्लाकों से चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व सचिवों सहित सफाई कर्मियों का प्रशिक्षण कुशीनगर जनपद मुख्यालय स्थित डीपीआरसी केन्द्र पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके बाद विशुनपुरा विकास खण्ड के हिरनही में बने एकीकृत अपशिष्ठ प्रवन्धन केन्द्र का स्थलीय भ्रमण व अवलोकन करने पहुँचे थे। देवरिया जनपद के गौरी बाजार व महराजगंज के फरेन्दा विकास खण्डों के आरआरसी केंद्रों से सम्बंधित चयनित चार चार ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों , सचिवों , पँचायत सहायकों व सफाई कर्मियों ने विकास खण्ड विशुनपुरा के हिरनही में एस एल एम डब्ल्यू के हुए कार्यों को देखने के लिये आये जहाँ पर केंद्र का निर्माण एवं संचालन, सामुदायिक सोक पिट नाली निर्माण ,सिल्ट केचर, खाद गड्ढा, आदि सभी संचालित कार्यों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर एडीओ पँचायत विशुनपुरा भागवंत कुशवाहा, ग्राम प्रधान हिरनही जयचंद कुशवाहा, सचिव कमलेश गुप्ता , पँचायत सहायक शिवांगी शुक्ला ,नीरज विश्वकर्मा, सहित प्रशिक्षक कल्पना शुक्ला आदि की उपस्थिति रही।

About The Author

Related posts