दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार के पालन में अवैध रूप से डीजल/पेट्रोल विक्रय कर रहे दुकानदारों की जांच ग्वालियर रोड पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर डीजल/पेट्रोल की क्रेनों को नालियों में नष्ट किया गया। साथ ही संबधित दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अवैध रूप से विक्रय करने वाली दुकान को तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी जाने – aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024
यह भी पढ़ें – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update