खबर मध्यप्रदेश की बताई जा रही है.सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है जिसमें पुलिस अधिकारी ने शराब पीकर गाड़ी चला रहे मनचलों को जांच के लिए रोका.उसके बाद शुरू होता है जातिवाद और
कानून को नंगा नचाने का खेल.शराबियों ने आदिवासी पुलिस अधिकारी का वायरलेस छीन लिया. कॉलर पकड़कर मारा
पीटा और माँ बहन की गाली देकर अपमानित किया.दरअसल आदिवासी पुलिस अधिकारी को अपमानित नही किया गया, देश के संविधान
और कानून को अपमानित किया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.
#आदिवासी_पुलिस_अधिकारी_का_अपमान मित्रों अपना अहंकार निजी इगो त्यागकर इस हैशटैग को टॉप ट्रेंड कीजिए. दिखा दीजिए सोशल मीडिया की ताकत.