मध्य प्रदेश लेखक संघ इकाई नलखेड़ा तथा संगीत जनकल्याण एवं शोध संस्थान समिति कबीर कुटी नलखेड़ा धनोरा के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर तथा विश्व की महान महिलाओं के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण देते हुए दोनों इकाइयों के अध्यक्ष नवाचारी शिक्षक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,, अमन,,ने बताया भारत देश विश्व का पहला देश है जहां नारियों की पूजा होती हैं ,हम सौभाग्य शाली है जो हम ने भारत में जन्म लिया, बंधुओं जिस मां कि कोंख से जन्म लिया, जिसकी गोद में लेट कर दूध पिया, जिसने गीले में सो,कर हमे सूखे मैं सुलाया , हमारी हर खुशी के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया और हम, जवानी में भूल जाते है अपने वादे,
इसी प्रकार बहन,, दादी नानी, मामी, मोसी, बुआ, पत्नी , अनेकों रिश्तों को निभाते हुए महिलाएं, आज कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है. ओर घर परिवार,कीस्वच्छता ,भोजन,एवम, अनेकों महत्व पुर्ण दायित्वों को निभाते हुए विश्व कल्याण के कार्य कर रही है, किसी भी मांगलिक कार्य में ,उनकी उपस्थिति, महत्व पुर्ण है, परंतु कुछ,लोग जो, उनकी उपेक्षा कर ते हैं तो,में , मध्य प्रदेश लेखक संघ इकाई नलखेड़ा,और संगीत जन कल्याण एवं संस्थान समिति कबीर कुटी नलखेड़ा धनोरा, और, नवाचारी शिक्षक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,, अमन,,देश और दुनियां को संदेश देते हुए, प्रार्थना करते हैं कि, नारियों का सम्मान करो,उन्हें उच्च शिक्षा , खेल,विज्ञान, साहित्य, राजनीति, तमाम विधाओं में , स्थान दे कर ,अपने हौसले बुलंद कर ने दो, तभी देश महान बनेगा, केवल एक दिन माला पहना ने से कुछ नहीं होगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां