राजगढ़ के जीरापुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुरी गांव में एक शादी समारोह में भैंस के घुस जाने से विवाद हो गया। शादी में मेहमानों के लिए बाटी बनाने के दौरान एक ग्रामीण का भैंस वहां पहुंच गया,
जिससे खाना बनाने की व्यवस्था प्रभावित हो गई। इस दौरान शादी वालो परिवार और भैंस मालिक का बीच हाथापाई भी हो गई।दरअसल, मंजू बाई की शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस दौरान बाटी बनाने
वाली जगह पर गांव के विष्णु सोंधिया की भैंस पहुंच गई। दुल्हन के भाई जितेंद्र वर्मा ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो विष्णु ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर विष्णु ने जितेंद्र को थप्पड़ और मुक्कों से मारा।ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया।
जीरापुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी प्रदीप गोलीया के अनुसार आरोपी विष्णु फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip