मंदसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता भुवनेश्वर बोरना की रिपोर्ट।
मो.न.9301084625
इसका एलान शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया अब एनडीए के उपराष्ट्रपति होंगे ।
भाजपा संसदीय बोर्ड ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल मूल के जगदीप धनकढ़ को उपराष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाने पर सहमति जताई। जगदीप धनकड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए उन्हें कुल 528 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी मार्गरेट आल्वा को 182 वोट मिले इस दौरान कुल 788 वोट पड़े ।
कौन है जगदीप धनकड़ राजस्थान के शेखावाटी अंचल के झुंझुनू जिले के एक सुदूर गांव किठाना के रहने वाले हैं किसान परिवार में पल्ले पड़े धनकड़ कि स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में हुई भौतिकी में स्थानत करने के बाद जगदीप धनकड़ ने राजस्थान विश्वविद्यालय से विधि स्थानत किया और वकालत करने । भाजपा ने साल 2019 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहते हुए जगदीप धनकड़ राजस्थान के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कभी नहीं बनी उन्होंने कहा था कि बंगाल में कानून का नहीं, शासक का राज है जो किसी भी तरह से प्रजातांत्रिक मापदंडों से मेल नहीं खाता है।फिलहाल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं पहली बार फिर जुनून लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद निर्वाचित हुए ।वर्ष 1990 में वह देश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री बने इसके बाद अजमेर जिले की किशनगढ़ से व विधायक निर्वाचित हुए।