आगर-मालवा मध्यप्रदेश

शाही सवारी के दिन जिले में इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था

कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि 7566001755

आगर मालवा, 06 अगस्त। बाबा बैजनाथ की शाही सवारी 8 अगस्त के दिन जिले में यातयात व्यवस्था डायवर्ट रहेगी। जिसके तहत् कोटा रोड से आने वाले वाहन जो उज्जैन-बड़ोद के लिए जाएंगे वे सुसनेर के तहसील कार्यालय के सामने से डग रोड पर उमरिया- नाना- देहरिया, गढ़ी -रणायरा- बीजनगरी- झोटा चौकी- मादकोटा- पिपलोन- तनोडिया होते उज्जैन जाएंगे तथा कानड़ के लिए आमला से नलखेड़ा के रास्ते पर भीलखेड़ी- कोडिया- पीलवास – पचलाना होते हुए कानड़ जाएंगे। उज्जैन रोड से आने वाले बड़े वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था उज्जैन रोड़ से कोटा रोड़ जाएंगे वे तनोडिया-पिपलोन- मदकोटा-बीजानगरी- झोटा चौकी- बीजानगरी, रणायरा- गढी- देहरिया सुसनेर होते हुए कोटा रोड जाएंगे। बड़ौद रोड जाने के लिए- तनोडिया पिपलोन होते बडौद जाएंगे।

कानड़ जाने के लिए तनोडिया, झुमकी, माकड़ोन, पचेटी डैम, बागरी खेड़ा होते हुए कानड़ जाएंगे। कानड़ रोड़ से आने वाले बड़े वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था कानड़ की ओर से आने वाले बडे वाहन जो कोटा रोड़ जाएंगे वे पचलाना, भीलखेड़ी, कोडिया, पिलवास, नलखेड़ा, आमला जोड़ होते हुए कोटा रोड जाएंगे तथा उज्जैन रोड़ जाने के लिए मार्ग बागरीखेड़ा, पचेटी डेम, मकडोन, झुमकी, तनोड़िया होते हुए उज्जेन जाएंगे।

बड़ौद रोड़ जाने के लिए पचलाना, आमला, सुसनेर होते हुए बड़ौद जाएंगे। बड़ौद रोड़ से आने वाले बड़े वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था बड़ौद रोड़ से कोटा रोड़ जाने के लिए मार्ग मदकोटा, बीजानगरी झांटा, चौकी, रणयरा, गढ़ी, देहरिया, सुसनेर होते हुए कोटा रोड़ जाएंगे।उज्जैन रोड़ जाने के लिए मार्ग मदकोटा, पिपलोन, तनोड़िया होते हुए जाएंगे तथा कानड़ रोड़ जाने के लिए मदकोटा,पिपलोन, तनोड़िया, झुमकी, माकड़ोन, पचेटी, डेम, होते हुए कानड़ रोड़ जाएंगे।

About The Author

Related posts