कबीर मिशन समाचार-राजगढ़
पचोर/बस स्टेशन से मंडी रोड, गांधी चौक तक जब देखो जब जाम ही जाम लग जाता है आखिर पचोर की जनता को इस जाम से कब मिलेगा छुटकारा l दो माह से तीन माह हो चुके हैं मंडी रोड से बोड़ा नाके तक अतिक्रमण को हटाए हुए l
अब नगर परिषद द्वारा नालियां बनवाई जा रही है वह भी धीमी गति से, इधर पचोर की नंबर वन मंडी में गेहूं की बंपर आवक आ रही है ट्रैक्टर ट्राली मंडी के बाहर खड़े हुए हैं मंद-मंद चाल से नालीयों का काम हो रहा है, मटेरियल रोड पर पड़ा हुआ है रहांगीर परेशान है lएकमात्र रास्ता बाईपास का है उस पर भी जाम ही जाम लग रहा है
, उक्त रास्ते पर धूल भरे बड़े-बड़े गुब्बारे उड़ रहे हैं यह कहना है वार्ड वासीयों का, हम परेशान है हम धूल खा रहे हैं बीमारियां बन रही है lएवं जाम से आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है l पुलिस आती है तब जाम खुलता है l यह स्थित है म्हारो पचोर की l