*थाना जावर पुलिस द्वारा लहसुन चोरी व मोटर चोरी करने वाले आरोपीगण को गिरफ्तार करने में प्राप्त की सफलता मसरूका किया जप्त ।* ।
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
जावर से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट।
दो चोरियों का किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला (ips) द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी (आईसीएसएचओ) जावर श्री बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा अप.क्र 311/24 धारा 331(4)305a बी एन एस मे आरोपीगण को गिरफ्तार कर मशरूका जप्त करने मे सफलता प्राप्त की ।
विवरणः- दिनांक 24 /9 /24 को फरियादी फतेह सिंह निवासी सेमलीवारी द्वारा अपने बाड़े में बने मकान के अंदर रखी दस कट्टी लहसुन की दिनांक 19/9/24 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करना बताया था जिस पर से थाना जावर में अपराध क्रमांक 311/24 धारा 331(4)305a बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा दिनांक 15.11.24 को फरियादी मोहन लाल चौहान निवासी झीकड़ी थाना जावर द्वारा खेत के पास तालाब में रखी मोटर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करना बताया था।
जिस पर से थाना जावर में अपराध क्रमांक 360/24 धारा 303(२) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था पुलिस द्वारा कार्यवाही – थाना जावर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की पतारसी हेतु टीम गठित की गई विवेचना के दौरान अपराध के संबंध
में संदेहीयो की जानकारी प्राप्त होने पर संदेहीयो को थाना लाकर पूछताछ करने पर लहसन की कट्टीयां चोरी करना बताया जिन्हें गिरफ्तार किया गया वह चोरी का माल बेचने पर हिस्से में आए रूपयो में खर्च करने के बाद बचे रुपए जप्त कुल 44400 रुपए जप्त किए है प्रकरण में 02 आरोपीगण फरार है।
जिनकी गिरफ्तारी शेष है तथा अन्य प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा ग्राम झीकड़ी में तालाब के पास रात्रि में मोटर चोरी करना बताया जिनसे चोरी का मशरूका 6500 रुपए जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है
नाम गिरफ्तार आरोपीगण
-1.राजकुमार पिता मोहनलाल मालवीय उम्र 24 साल 2. राजा पिता रामचंद्र नाथ उम्र 20 साल
3. एलन पिता अनार सिंह मालवीय उम्र 21 साल
4. जीवन पिता बृजलाल मालवीय उम्र 21 साल निवासीगण सेमलीवारी वारी
थाना जावर जिला सीहोर अन्य प्रकरण के आरोपी
1. आत्माराम पिता प्रहलाद सिंह निवासी झीकड़ी थाना जावर जिला सीहोर
2.राजकुमार पिता विक्रम सिंह मालवीय निवासी खेड़ापुरा थाना जावर जिला सीहोर सराहनीय कार्यवाही:- आईसीएसएचओ बीरमलाल वर्मा, चौकी प्रभारी मेहतवाडा उनि कृष्णा मंडलोई, प्रधान आरक्षक 419 सुरेश परमार आर 55 अनिल,आर 278 पवन पटवा,सैनिक 1202 देवपाल ,सैनिक 171 मानसिंह,सैनिक 1203 संतोष,सैनिक 330 जगदीश का सराहनीय योगदान रहा है ।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !