गुमशुदा लड़की को भोपाल से जावर पुलिस ने किया दस्तयाब।
जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट
पिछले दिनों जावर थाने के अंतर्गत गुमशुदा नाबालिक 14 वर्षीय लड़की को भोपाल से दस्तयाब किया गया है जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि आज लड़की को भोपाल से
दस्तयाब किया गया हे जिसको जावर पुलिस नाबालिक लड़की के माता पिता को सौंपेगी।ए था पूरा मामला_श्री मान मुख्य मंत्री महोदय म.प्र. शासन भोपाल श्री मान एस.डी.ओ.पी. साहब पुराना थाना आष्टाविषय- मेरी नाबालिग बच्ची को भगाकर ले जाने बाबतश्री मान प्रार्थी कमल पुत्र नारायण मालवीय व्यस्क जाति बलाही निवासी ग्राम
पांचापुरा थाना जावर तहसील जावर जिला सीहोर म.प्र. का होकर निम्न रिपोर्ट करता हूं कि -1- यह कि मेरी नाबालिग लडकी जिसकी उम्र 14 साल 11 माह 24 दिन की हैं दिनांक 20/11/2024 को वह स्कुल ग्राम ग्वाली सरसवती 10 बजे गई सुबह गई थी लेकिन वह स्कुल से वापस शाम 6 बजे तक घर वापस नहीं आई हमने सब दुर देखा रिश्तेदारो के यहां देखा
आसपास पडोस में भी तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला जावर थाने में मेंने रिपार्ट की वहां पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई। फिर मैने और मेरे घर वालो ने सभी जगह तलाश किया तो याद आया कि 1 बार लडकी ने बताया था कि आनंद पुत्र लखन निवासी ग्राम अमरपुरा थाना सिददीकगंज तहसील जावर का उसे जबरण ही मोबाईल लगाता है। इस प्रकार से वही मेरी पुत्री को भगाकर ले गया है।
जब उसके घर वालो से पुछा तो वह आना कानी करने लगे उसके मामा ग्राम मुगली राजेश सोनु पुत्र शंकर सेपुछा तो वह भी आना कानी करने लगे और उसके रिश्तेदार हालिया खेडी वाले से मालुम किया तो उन्होने भी ना आना बताया मैने उसके दोस्त महेन्द्र पुत्र सिददुनाथ ग्राम मुगली मो.नं. 9111068993 से पुछा उसने भी गोल मोल बात की।
जो मेने थाना जावर मे बताया दी है, मेरी पुत्री को आनंद पुत्र लखन ग्राम अमरपुरा लेकर भागा होगा और उसके दोस्त महेन्द पुत्र सिददुनाथ तथा उसके मामा राजेश, सोनु और नाना शंकर ने उसे बहका फुसला कर भगाने में इनका हाथ हो सकता है इन लोगो से सख्ती से पुछताछ नही की जा
रही है और ना ही थाना जावर को बताने पर भी इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है। इसलिये मेरी पुत्री को बहला फुसलाने की मुझे इनके द्वारा ही उक्त कृत्य किया जाना स्पष्ट नजर आ रहा है।
मेर मासुम बच्ची को पता नही इन लोगो ने किया करा होगा। मेरी बच्ची ना समझ और कुल 14 साल की है अत- प्रार्थना करता हु कि मेरी पुत्री को और मुलजिम को जल्द से जल्द पेडवा कर मेरी बच्ची को मुझो सोपा जावे। और मुलजिम के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जावे। कृपा होगी।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website