मध्यप्रदेश सीहोर

नगरीय निर्वाचन के तहत 15 जून 2022 को, कुल 114 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र….

कबीर मिशन समाचार,

सीहोर,

संजय सोलंकी की रिपोर्ट,

सीहोर 15 , जुन 2022, नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत 15 जून 2022 को जिले के सभी नगरीय निकायों से पार्षद पद के लिए कुल 114 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद सीहोर से पुरूषों के 25 एवं महिलाओं के 25 नामांकन तथा नगर पालिका परिषद आष्टा से पुरूषों के 06 एवं महिलाओं के 06 नामांकन पत्र प्राप्त हुए है।

इसी प्रकार नगर परिषद इछावर से पुरूष का एक एवं महिलाओं के 06, नगर परिषद बुदनी से पुरूष का एक, नगर परिषद जावर से पुरूषों के तीन एवं महिलाओं के 04, नगर परिषद कोठरी से पुरूषो के 09 एवं महिलाओं के 08, नगर परिषद रेहटी से पुरूषों के 11 एवं महिलाओं के 08तथा नगर परिषद नसरूल्लागंज से पुरूष का एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है।

About The Author

Related posts