दिनांक, 13/03/2025 पचोर/जिला राजगढ़
मुकेश मेघवाल ने कहा कि मैं अपने दोस्त देव वर्मा के साथ मेरे पर्सनल काम से राजगढ़ गया था, मेरे दोस्त देव वर्मा के मोबाइल पर बीजेपी के जिला महामंत्री रामचंद्र वर्मा ने उक्त फोन पर मुझे गालियां दी, हाथ पैर तोड़ दूंगा एवं जान से मारने की धमकी दी
l मेंने थाने में आवेदन दिया भी दीया है l शिकायतकर्ता मुकेश के अनुसार सामाजिक व्हाट्सएप ग्रुप में बहस के दौरान भाजपा महामंत्री रामचंद्र वर्मा ने उन्हें फोन पर गाली दी और जान से मारने की धमकी दी l
इसके बाद उन्होंने राजगढ़ कोतवाली थाने एवं एसपी आदित्य मिश्रा से शिकायत की है, एवं ऑडियो रिकॉर्ड भी दी है पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है l