राजगढ़ समाज

कालीपीठ। झगड़ा-नातरा कुप्रथा पर कालीपीठ पुलिस सख्त, एक पर मुकदमा दर्ज

कालीपीठ। झगड़ा-नातरा कुप्रथा पर कालीपीठ पुलिस सख्त, एक पर मुकदमा दर्ज।

राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
पवन मेहरा

कालीपीठ। राजगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (आईपीएस) द्वारा जिले में चल रही कुरीति झगड़ा नातरा, जिले में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार कई अभियान चलाए जा रहे है। तथा उक्त लोगों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। उसी तारतम्य मे दिनांक 28 नवंबर 2022 को फरियादी काशीबाई पति रोड जी तवर उम्र 52 साल निवासी ग्राम भवानीपुरा ने हमराह भानेज रामबाबू तंवर के हाजिर थाना कर जुबानी रिपोर्ट किया मेरी लड़की की सगाई ग्राम शोभापुरा के लाल सिंह के लड़के अमृत से आज से करीब 6 साल पहले की थी हमारा आपस में बिगाड़ हो गया कल दिनांक 28/11/2022 की रात्रि 8:00 बजे की बात है मेरा भाई बबलू पिता लाल सिंह तवर निवासी शोभापुरा का मेरे घर आया और बोला कि तुम्हारी लड़की की शादी कर दो नहीं तो मेरा झगड़े के ₹5,00,000 दे दो तो हमने बोला कि हम गरीब आदमी हैं

इतने पैसे कहां से लाएंगे तो बबलू बोला कि मेरा फैसला कर दो नहीं तो तुम्हारे गांव में आग लगाकर नुकसान कर तुम्हारे को बर्बाद कर दूंगा और बबलू वहां से चला गया और दरियाव सिंह पिता मांगीलाल के खेत में रखी मक्का की कडप में आग लगा दी इंदर सिंह पिता लाल सिंह तंवर ने बबलू को आग लगाते हुए देखा इंदर सिंह चिल्ला चोट किया तो हमें आते देख बबलू वहां से भाग गया हमने मक्का की कडप में आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी मक्का की कडप जलकर राख हो गई रिपोर्ट करता हूं कार्रवाई की जाए । फरियादी की उक्त रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 399/22 धारा 384, 435 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कालीपीठ निरीक्षक प्रदीप गोलिया, प्रधान आरक्षक पवन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

Related posts