भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति

कमलनाथ के 11 वचन, शिवराज के भाषण

1- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिलाओं को 1500 रुपये महीने देने की घोषणा कि है ।
2- कांग्रेस सरकार 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंने की घोषणा की है
3- गरीब, किसान ,मजदूर सभी वर्गों के लिये 100 यूनिट वाली बिजली फ्री देने की बात कहा है साथ मे 200 रुपये
4- जैसे ही हमारी सरकार बनेगी सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा किसान देश की शान ,आज किसान है खाना खा रहे है सभी लोन से मुक्त किया जायेगा केसेजी से


5- जो पेंशन योजना रोक दी है उसको फिर से चालू किया जायेगा ताकि लाभ मिल सके ।
6- 5000 हॉर्स पॉवर किसानों को खेती करने के लिये बिजली मुक्त दी जायेगी उनके जमीन पर ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा
7- किसानों को जितना बिल आयेगा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार की तरफ़ से फ्री है।

8- ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण उनको पूरा लाभ मिलना चाहिए ताकि उनके परिवार को नोकरी मिल सके इसलिए 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा

9- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि में जातिगत जनगणना कराएंगे ताकि जनता को पता चल किसकी कितनी संख्या है।
10- किसानों को ऊपर बहुत सारे फर्जी मुकदमें लगाया गया है उनको वापस लिया जायेगा कोई भी किसान फसाया नही जा सकता है किसान मजबूर है मजदूर नही

11- किसान के ऊपर के सारे केस लिया जाएगा खेती करेंगे देश नाम होगा

About The Author

Related posts