कबीर मिशन समाचार संवाददाता सुमित सूर्यवंशी8223978049
थाना कानड़ के अपराध क्रमांक 280/21 धारा 302 आईपीसी के ग्राम खीमाखेड़ी मे हुई हत्या की घटना का फरार आरोपी अंबाराम पिता शंकरलाल गुर्जर निवासी खोद्रीखेड़ा (पड़ाव) जिला उज्जैन जो घटना दिनांक 16/09/21 करीब छह माह से फरार था। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आगर द्वारा इनाम घोषित कर टीम गठित की गई थी |
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कानड़ एम परिहार, उप निरीक्षक आर एस यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश पंवार ,आरक्षक आशीष शुक्ल ,आरक्षक महेश पचलानिया, सैनिक आशीष सरिया द्वारा दिनांक 10/02/2022 को खोद्रीखेड़ा गांवों के घने जंगलों में काफी मशक्कत से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिसमे जिला साइबर सेल उप निरीक्षक जितेन चौहान , आरक्षक सुब्रतो शर्मा द्वारा समय-समय पर आरोपी की लोकेशन देकर अवगत कराया गया जिससे आरोपी को पकड़ने मै सहायता मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय आगर में पेश किया गया।