चिकित्सा प्रभारी ने कहा बच्चियों से भेदभाव करना सामाजिक अभिश्राप है।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर
उत्तर प्रदेश। कुशीनगर रामकोला में आज 6 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिंग हाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में बेटियों को सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं सरकार संचालित की है उनमें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना समेत कई अन्य योजनाएं प्रमुख हैं लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिंग हाल में सरकार के महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत पैदा हुई समस्त बच्चियों का जन्मदिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रमोशन अधिकारी समन्वयक प्रीति सिंह द्वारा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामकोला द्वारा बहुत ही धूमधाम से समस्त बच्चियों के द्वारा उनके माताओं के उपस्थिति में केक काटकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
साथ मिष्ठान भी खिलाया गया। बच्चों के कपड़े गिफ्ट खेलने के लिए टेडी बियर आदि उपहार से प्रोत्साहित किया गया कि बच्चे एवं बच्चियों में कोई भेद न करें। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शेष कुमार विश्वकर्मा, निरंजन तिवारी, आलोक मिश्रा, विनय कुमार सिंह, नवाज, नरगिस, सुनैना सिंह, स्टाफ नर्स पुनीता, आदि लोग मौजूद रहे।