जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
जावर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत शेखूखेड़ा ग्राम पंचायत स्थित एकांत महादेव मंदिर जावर परिसर में कर्मयोगी जनकल्याण केंद्र व मंदिर समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया। पीपल के 12 पौधों का नामकरण भी किया गया। इनके नाम महादेव के 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम पर रखे गए। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि इन पौधों को वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी हमारी है और हम मंदिर परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए विशेष अवसरों पर पौधारोपण कार्यक्रम करते रहेंगे। खाद-पानी का नियमित प्रबंध भी करेंगे। इस अवसर पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय मुख्य तौर पर सम्मिलित हुए।
उन्होंने मंदिर परिसर के पास बोर करवाकर हैंडपंप लगवाने के प्रयासों के बारे में बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहायक यंत्री द्वारा स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव सीहोर विभागीय कार्यालय को भेजा है। बोर खनन का कार्य हो जाने पर श्रद्धालुओं को पीने के पानी के लिए कोसों दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर समिति व कर्मयोगी जनकल्याण केंद्र के सदस्यगण शंकरलाल विश्वकर्मा, विक्रम सिंह सरपंच, अनिल मालवीय, जीवन पटेल, माखनलाल, जनपद सदस्य अंतर सिंह परमार, झुग्गी संपर्क सीहोर प्रभारी भोलाराम जाटव, आत्माराम, भगवतसिंह, कैलाश, देवबगस चौपाल सागर, बाबूलाल, अजय अग्रवाल, बापूलाल पांडेय, जितेंद्र विश्वकर्मा, गंगाराम पंवार, बाबूलाल विश्वकर्मा, जीवन सिंह, महेश सरपंच उपस्थित रहे।