जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला सहकारी गन्ना विकास समिति पंजाब और खेतान के चेयरमैन पद का निर्वाचन सकुशल सम्पन्न हुआ। केन यूनियन रामकोला पंजाब से भाजपा उम्मीदवार शंतीश कुमार शाही निर्विरोध चेयरमैन बने। वही केन यूनियन खेतान में चेयरमैन पद के लिए दो उम्मीदवार विचित्र नारायण मणि सिंह और अम्बरीश कुमार राव चुनाव मैदान में थे।
आज ही नियत समय पर मतदान हुआ दोनो प्रत्याशियों को बराबर बराबर मत मिले। निर्वाचन अधिकारी ने शाम पांच बजे के करीब एक लाटरी सिस्टम से अमरीश कुमार राव को विजयी घोषित किया गया। केन यूनियन खेतान पर भारी पुलिस बल तैनात रही ।
गुरुवार को रामकोला की दोनो केन यूनियनों में चेयरमैन पद का चुनाव हुआ। जिसमें आज ही नियत समय पर पर्चा खरीदना ,दाखिल करना वापस लेना ,मतदान करना और गणना हुई। दोनों समितियों में ग्यारह ग्यारह डायरेक्टर निर्वाचित थे और एक-एक डायरेक्टर मनोनीत हुए थे। पंजाब सोसाइटी में अध्यक्ष पद का एक ही पर्चा दाखिल हुआ जबकि खेतान सोसाइटी में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी चुनाव में उतरे। दोनों प्रत्याशियों को बराबर बराबर मत प्राप्त हुआ ।
खेतान सोसाइटी में लॉटरी के आधार पर परिणाम घोषित होने के बाद मां धर्म संमधा देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे लोग। इस अवसर पर आशुतोष गोविन्द राव गोलू बाबू, पूर्व प्रधान राहुल गोविन्द राव, साकेत गोविन्द राव, नीरज गोविन्द राव भोलू बाबू, रोशन गोविन्द राव, चन्द्रादित्य गोविन्द राव, मलिक गोविन्द राव, अखंड प्रताप सिंह, रामू जायसवाल, महेश वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।