खरगोन मध्यप्रदेश शिक्षा

खरगोन | महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं कौशल विकास पर हुआ विशेष व्याख्यान।

कबीर मिशन सामाचार।

खरगोन। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में शनिवार को प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा की अध्यक्षता में हिंदी विभाग ने विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

मॉ सरस्वरती पर माल्यार्पण के विभागाध्याक्ष डॉ. गायत्री चौहान ने स्वावगत भाषण देकर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। विषय विशेषज्ञ के रूप में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कर्मवीर विद्यापीठ परिसर के निदेशक डॉक्टर संदीप भट्ट द्वारा पत्रकारिता और मीडिया में कौशल विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं एवं आवश्यकता है।

छात्रों को जागरूक होने की और साथ ही विद्यार्थी परंपरागत विषयों का चयन ना कर पत्रकारिता में भी अपनी रुचि रखें उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। संपादक, मीडिया प्रुफ रीडर, आकाशवाणी प्रसारण, प्रिंट/ इलेक्ट्रानिक आदि अनेक रोजगार के क्षेत्र हैं। प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के द्वारा छात्रों को आशीष वचन के रूप में पत्रकारिता में भी शिक्षा प्राप्त करने की बात कही। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र बर्वे ने भी विषय की सराहना की।

व्याख्यान में छात्रों की उपस्थिति के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुरेश अवासे, डॉ. डीएस बामनिया, डॉ. अकबर अली, डॉ. ललिता बर्गे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली मोरे ने एवं आभार प्रो. श्री सीएस चौहान द्वारा दिया गया। तथ्यों का संकलन कर डॉ. राजू हमीर देसाई ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

About The Author

Related posts