हिंदू संगठनों ने नारेबाजी कर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
खिलचीपुर। मदर टेरेसा स्कूल की मनमानी जब से स्कूल चालू हुआ है तभी से जो सिलेबस बच्चों को पढ़ाया जाता हैं उनको अचानक से परीक्षा के 15 दिन पहले चेंज कर दिया जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है परीक्षा नजदीक होने की वजह से 15 दिन में भला कोई भी बच्चा कैसे नए सिलेबस को याद कर पाएगा।
5वीं और 8वीं एमपी बोर्ड परीक्षा (5th-8th Board exam) से पहले खिलचीपुर मदर टेरेसा स्कूल (Khilchipur Mother Teresa School) में बोर्ड की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। स्कूल प्रबंधन की इस हरकत को लेकर शनिवार को स्कूल के बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे। सभी बच्चों ने अपने परिजनों के साथ स्कूल में हंगामा कर धरना दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बच्चों का आरोप है कि ख़िलचीपुर के मदर टेरेसा स्कूल ने राज्य शिक्षा केंद्र के जारी आदेश को मानने की बजाय कमीशन के लालच में अपने स्कूल के 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं को अलग कोर्स पढ़ाया गया।
अब जब दोनों कक्षाओं की परीक्षा में सिर्फ 15 दिन बचे हैं। ऐसे में स्कूल ने अचानक बच्चों का कोर्स बदलते हुए उन्हें सरकार के बताए कोर्स से परीक्षा की तैयारी करने को कहा गया।बच्चों का कहना है कि मात्र 15 दिन में नए सिलेबस को कैसे पूरा करें। सिलेबस बदलने को लेकर मदर टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैरीन जोस ने कहा है कि उज्जैन डायोसिस से पैटर्न बदलने का आदेश आया है। हम 15 दिन में एक्स्ट्रा क्लासेस लगाकर बच्चों का कोर्स पूरा कराएंगे। इसमें बच्चे भी मेहनत करेंगे। कोर्स बदलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे बच्चों को जब पता चला कि नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया खिलचीपुर में हैं, तो वे अपने परिजनों के साथ रेस्ट हाउस में उनसे शिकायत करने जा पहुंचे। मंत्री ने बच्चों की शिकायत सुनी और स्कूल के खिलाफ जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।स्कूल की शिकायत करने के दौरान स्कूल के एक बच्चे ने नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया से कहा कि सर मदर टेरेसा स्कूल के नियम अलग हैं।
जिसमें हमारी आस्था के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है स्कूल में न तो हमें तिलक लगाकर आने दिया जाता है और न ही हमें रुद्राक्ष की माला पहनकर आने देते हैं। जिसको लेकर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए इस मामले में जांच करवाने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत कर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है।जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने कहा कि मदर टेरेसा स्कूल के 5वीं और 8वीं के बच्चों को अब सरकारी स्कूल के शिक्षक भी पढाएंगे। सरकारी स्कूलों के शिक्षक एक्स्ट्रा क्लासेस लेकर 15 दिनों में परीक्षा की तैयारी करवाएंगे।
साथ ही स्कूल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उन्होंने एक प्रतिवेदन राजगढ़ कलेक्टर को भी भेजने की बात कही। इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए खिलचीपुर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मदर टेरेसा स्कूल प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया।