सारंगपुर संवाददाता की विशेष रिपोर्ट। आज रविवार विकासखंड सारंगपुर के अंतर्गत आने वाले सारंगपुर में प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार किसान मित्र किसान दीदी मजदूर संघ संगठन ब्लॉक सारंगपुर की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 12 सितंबर को होने वाले भोपाल में किसान मित्र किस दीदी महा पंचायत के संबंध में बैठक की गई जिसमें किसान मित्र बहाली के लिए शासन द्वारा महापंचायत बुलाई गई.
बैठक में पूरे प्रदेश से 27000 किसान मित्र किसान दीदी जुटेंगे एवं अपनी मांगों लेकर विगत 4 वर्षों से लगातार बहाली की मांग की जा रही थी इस संबंध में शासन द्वारा 12 सितंबर को भोपाल मैं महापंचायत बुलाई गई महापंचायत में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा घोषणा की जाएगी जिसमें संगठन की प्रमुख मांग रहेगी (1 ) किसान मित्र किसान दीदी को बहाली कर पुनः कृषि विभाग आत्मा योजना में सम्मिलित किया जाए। (2) हर 3 वर्ष में होने वाले पंचायत प्रस्ताव पर रोक लगे
(3)किसान मित्र किसान दीदी को कलेक्टर रेट पर मानदेय दिया जाए साथी महापंचायत में अधिक से अधिक किसान मित्र उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की गई इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित संतोष बाई कैलाश सिंह सिसोदिया ब्लॉक अध्यक्ष बालू सिंह वर्मा जिला ब्लॉक सचिव मुकेश वर्मा घनश्याम जाट बिरम सिंह राजपूत राम सिंह उमठ जोगन सिंह घनश्याम यादव धीरेंद्र सिंह शंकर लाल पाटोदिया आदि अनेक सारंगपुर ब्लॉक के किसान मित्र किसान दीदी उपस्थित होकर महापंचा तो सफल बनाने का संकल्प लिया