कबीर मिशन समाचार
भोपाल मध्यप्रदेश
लाड़ली बहनों ने प्रदेश में कमाल कर दिया। पांचवीं बार भाजपा सरकार। शिवराज सिंह चौहान जिन्हें मामा कहते हैं। उनकी लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश में फिर से जबरदस्त उत्साह से प्रदेश में सरकार बना दी। छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में सहभागिता की तथा उपस्थित बहनों पर पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया और सभी बहनों को संबोधित किया। आज मैं हृदय से कह रहा हूं… भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए ही आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस धरती पर आगमन हुआ है।
“मिशन 29”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार एक्टिव मोड में है। लोकसभा चुनाव के लिए मात्र 4 से 5 माह का समय शेष है। और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नया प्लान तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, कि “आज से हम मध्यप्रदेश में “मिशन 29” प्रारंभ कर रहे हैं… लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर ही मैं चैन की सांस लूंगा।