कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर, सिहोर से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट।
सीहोर । मंगलवार को मध्यप्रदेश कोटवार संघ की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष छगनलाल मालवीय के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा से मुलाकात कर उनको अपना मांगपत्र सौंपा तथा उनसे अपनी मांगें पूरी करवाने हेतु राज्य सरकार तथा अपने वरिष्ठ नेतृत्व से चर्चा कर समुचित कार्यवाही करने की मांग की, जिस पर पंकज शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश कोटवार संघ विगत कई वर्षों से अपनी जायज मांगों के लिए सरकार के सामने संघर्षरत है लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है और इस गूंगी, बहरी, अंधी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है ।
पंकज शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को कोटवार संघ की 2 प्रमुख मांगों पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए जिसमें पहली मांग सेवाभूमि का स्वामित्व दिए जाने और दूसरी मांग उनको नियमित कर शासकीय सेवक का दर्जा दिए जाने की है । पंकज शर्मा ने राज्य सरकार से कोटवार संघ की इन 2 अतिमहत्वपूर्ण मांगों को तुरंत मानने का आग्रह करते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी इस सरकार को जगाने के लिए कोटवार संघ के हित में बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी क्योंकि कोटवार ग्रामीण और शहरी प्रशासनिक व्यवस्था की एक प्रमुख प्राथमिक कड़ी है जो कि किसी भी घटना की प्रथम सूचना प्रशासन को देता है
तथा सभी विभागों के लिए एक समन्वयक की भूमिका में कार्य करता है, इसलिए राज्य सरकार को इनकी मांगों को तत्काल मान लेना चाहिए । इस मौके पर कांग्रेस नेता अरुण मालवीय ने उपस्थित कोटवारों को कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्ण सहयोग का वादा करते हुए उनकी इस लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े रहने का भरोसा दिलाया । अरुण मालवीय ने उनके इस हक की लड़ाई में अपने तथा अपनी पार्टी के पूर्ण समर्थन का वचन भी उपस्थित कोटवारों को दिया । इस मौके पर बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश कोटवार संघ के पदाधिकारीगण और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।