जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश
रामकोला,
बेटी का इलाज करा कर अपने दामाद के साथ मोटरसाइकिल से वापस घर आ रही जंगी देवी पत्नी रामनाथ गोंड निवासी मोरवन को खजुरिया शाखा नहर पर पड़वलिया गांव के समीप सड़क पिच मार्ग पर ईटा लदा ट्रेक्टर ट्राली से साइड लेते समय ट्राली के चपेट में आने से महिला कि घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर रामकोला थाना के एस आई विजय शंकर यादव मय फ़ोर्स पहुंच पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोरवन नेता टोला निवासी श्रीमती जंगी देवी पत्नी रामनाथ गोंड उम्र 55 वर्ष अपनी बेटी रीना देवी का इलाज कराने अपने दामाद मुकेश गोंड पुत्र रामभरोसा गोंड निवासी मंशा छापर के साथ कप्तानगंज में स्थित ईसाई हॉस्पिटल गयी थी। बेटी का इलाज करा कर मथौली बाजार के तरफ चेड़ा माँ के स्थान पर कपूर जला कर आशीर्वाद लेकर घर की तरफ वापस आ रही थी की अभी खजुरिया शाखा नहर की पिच मार्ग पर ग्राम कुसम्हा टोला पड़वलिया गांव के समीप पहुंची थी कि ईट लदा ट्रेक्टर ट्राली से साइड लेते समय मोटरसाइकिल ट्राली की चपेट में आ गयी।
जिससे महिला जंगी देवी ट्राली के चक्के के निचे गिर गयी। जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी ।घटना की सुचना पर रामकोला थाना के एस आई विजय शंकर यादव, कांस्टेबल शिवा सिंह जयहिंद यादव, राजनाथ सिंह मय फ़ोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा ट्रेक्टर ट्राली को भी अपने कब्जे में लेकर थाने लाये। वही मृतक कि बेटी रीना देवी व पति रामनाथ का रो रो कर बुरा हाल हैं।