मध्यप्रदेश रोजगार शाजापुर

शाजापुर- कलेक्टर के बताए मार्ग पर चले पटवारी: अच्छे काम कर जताया विरोध, पटवारियों ने भगवान को दिया ज्ञापन, गायों को लगाई रेडियम पट्‌टी

कबीर मिशन समाचार पत्र-शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता शाजापुर

लोकेशन – जिला शाजापुर – अपनी मांगों को लेकर कुछ दिनों पहले कलेक्टर किशोर कन्याल को ज्ञापन सौंपने पहुंचे पटवारियों को कलेक्टर ने नसीहत दी थी कि विरोध जताएं, तो अच्छे काम और अपनी योग्यता दिखाकर जताएं। इसका पालन करते हुए गुलाना तहसील के पटवारियों ने अपना विरोध जताया। उन्होंने गायों को रेडियम पट्टी लगाई। साथ ही भगवान को ज्ञापन सौंपकर सरकार की सद् बुद्धि की कामना की।

दरअसल, प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिले के पटवारी तीन दिन सामूहिक अवकाश पर है। पटवारी संघ अपनी 20 वर्षीय पुरानी मांग को लेकर अनुठे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहा हैं। गुलाना तहसील के पटवारी संघ ने शुक्रवार को प्रसिद्ध सिद्धवीर हनुमान मंदिर पर सामूहिक रूप से हनुमान जी, गणेश जी को ज्ञापन सौंपा।

इसके अलावा पटवारियों ने गायों को रेडियम पट्टी बांधकर सरकार को सद् बुद्धि की कामना की। गुलाना तहसील के तहसील अध्यक्ष सचिन पाटीदार ने बताया कि गुलाना तहसील के पटवारी सामूहिक रूप से तीन दिवसीय अवकाश पर है। हमने एक पहल करते हुए अनूठा तरीका अपनाया और सड़कों पर आवारा घूम रही गौ माता को रेडियम पट्टी उनके गले में डाली। साथ ही उनके सिंगों पर रेडियम लगाया गया, ताकि आए दिन होने वाले हादसों से गौमाता को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि तहसील मुख्यालय पर सरकार को सद् बुद्धि देने के लिए हवन और पौधरोपण भी किया जाएगा।

About The Author

Related posts