जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामबर बुजुर्ग के टोला सिहुलिया मठियां के बाड़ी पार पुल के समीप सड़क की पटरी किनारे गड्ढे में साइकिल सवार की नशे की हालत में गिरने से मौत हो गई।जिसका लाश को आज सुबह देखने पर ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना पर पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। रामकोला थाना अध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराही ने शव का पंचनामा बनवाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार शव की पहचान धनपत पटेल पुत्र चन्नर पटेल उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी सिहुलिया मठियां ग्राम पंचायत रामबर बुजुर्ग थाना रामकोला के रूप में हुआ।शव को देखने के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मृतक एक नशेड़ी ब्यक्ति था जो प्रायः नशे में धुत रहता था।कल सायं भी नशे में धुत था जिसके कारण वह नहर की पटरी किनारे गड्ढे में साइकिल से गिरा हुआ मिला। जिससे उसकी मौत हो गई जिसकी तलाश परिजनों द्वारा कल शाम से ही तलाश करते थे।