उत्तरप्रदेश

कुशीनगर सांसद विजय दुबे ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग अभियान का शुरुआत कराया

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

जटहा बाजार।विकास खंड के ग्राम पंचायत सिंगापट्टी के बाँसी धाम स्थित जूनियर हाई स्कूल करमहवा में निपुण भारत की ओर के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक मनीष जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को हरी झंड़ी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l इस अवसर पर कुशीनगर के सांसद ने कहा शिक्षक बच्चों को योग्य बनाएँ l बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर बहुत अच्छा बना सकते हैं l

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जूनियर हाई स्कूल करमहवा में निपुण भारत की ओर के तहत स्कूल चलो अभियान, बच्चों को सम्मान एवं पुस्तक वितरण के साथ ही विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत कार्यक्रम को आयोजित किया गया l जिसका शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया l मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे एवं विशिष्ट अतिथि विधायक मनीष जायसवाल एवं सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने स्कूल चलो विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इस अवसर पर सांसद विजय कुमार ने कहा सन्‌ 2017 में आयी डबल इंजन की सरकार से स्वास्थ्य व शिक्षा में काफी सुधार हुआ है। इसे और बेहतर करने की जरुरत है l उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का निर्देश है कि जो बच्चे अच्छे कर रहे हैं उनको और मेहनत कर अच्छा बनाएँ l इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि जीवन में शिक्षा का कितना महत्व है वह हम सभी जानते है l इसके साथ ही शुद्ध पानी पिये व स्वस्थ रहें। आज प्राथमिक शिक्षा में काफी सुधार हुआ है l स्कूल न जाने वाले सभी बच्चों को चिह्नित करके उनका नामांकन विद्यालय में कराकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। इस क्रम में ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया l इस दौरान बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण करने के साथ ही बेसिक बाल क्रीड़ा में मंडल एवं प्रदेश स्तर तक नाम रोशन करने वाले वंदना एवं राधिका सहित अन्य बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया l


जिला बेसिक शिक्षा रामजीयावन मौर्य ने अध्यापकों एवं बच्चों से अपील कि वे अपने पास पड़ोस के उन बच्चों को, जो कहीं स्कूल नहीं जाते हैं प्रेरित करके उन्हें विद्यालय में नामांकित कराएं ताकि शासन के मंशा के अनुरूप शत प्रतिशत छात्रों को शिक्षा का लाभ मिल सके। स्कूल चलो अभियान रैली बांसी से निकल कर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सिंघापट्‌टी खास में समाप्त हुई। सभी बच्चे स्कूल चलो अभियान संबंधी नारे पोस्टर हाथ में लेकर स्कूल चलो अभियान युक्त कैप, साइड पट्टिका एवं बैज लगाकर विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली में करमहां,जंगल शाहपुर,,मनिकौरा,भेडिहारी,सिंघापट्‌टी,त्रिलोकपुर,नौका टोला,बाजार टोला व चैती मुसहरी के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, बीईओ देवमुनी वर्मा, डा जीशान अलीम, मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, कपिलदेवलाल श्रीवास्तव, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, धनंजय तिवारी, विनोद तिवारी, भीम सिंह, शशिकांत पांडेय,जिला उप चिकित्साधिकारी आर डी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन बलराम सिंह ने किया l

About The Author

Related posts