जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में विकास विभाग के तत्वाधान में संचालित ग्राम विकास सेक्टर- मनरेगा, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, वृद्धा तथा दिव्यांग पेंशन, ऑपरेशन कायाकल्प व विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कल देर सायं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
सर्वप्रथम मनरेगा के अंतर्गत विकास खंडवार मानव दिवस सृजन, 100 दिन के रोजगार प्राप्त करने वालों की संख्या के बारे में जानकारी ली गई। जिसके अंतर्गत हाटा, फाजिलनगर, नेबुआ नौरंगिया में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति परिलक्षित नहीं होने के कारण जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा नाराज़गी प्रकट की गई। उन्होंने कहा की समस्त खंड विकास अधिकारी गण ब्लॉकवार लक्ष्य के सापेक्ष मनरेगा के अंतर्गत प्लान करके निर्धारित कार्य संपादित कराए तथा लक्ष्य को प्राप्त करें।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गत तथा वर्तमान वित्तीय वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष स्वीकृत निर्मित आवास, निर्माणाधीन आवास, अनारम्भ कार्य, प्रथम किस्त व द्वितीय किस्त हस्तांतरण की तिथि व संख्या की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की जिन स्वीकृत आवासों हेतु किस्त लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित हो गई है वहां आवास निर्माण के कार्य अवश्य प्रारंभ हो जाने चाहिए। पंचायत सहायक व्यक्तिगत तौर पर इसमें प्रतिभाग कर लाभार्थी को प्रोत्साहित करें एवं खंड विकास अधिकारी गण समय-समय पर ग्रामों में अपूर्ण आवासों के अनारंभ के कारण तथा भौतिक प्रगति की जांच करें। वर्तमान में आवाज योजना के सर्वे अंतर्गत पात्रता की शर्तों के अनुरुप सूची तैयार करें, साथ ही पूर्व के योजनाओं में निर्मित आवासों की जियो टैंगिंग, लक्ष्य के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन ससमय करा ले।
ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत 19 पैरामीटर के अंतर्गत संतृप्त तथा असंतृप्त विद्यालय की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी। जिलाधिकारी ने कहा कि संतृप्त विद्यालयों में फ्लोर टाइलिंग, दिव्यांग शौचालय, शुद्ध व सुरक्षित पेयजल, फर्नीचर डेस्क, विद्युत संयोजन की समुचित व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। साथ ही बाउंड्री वॉल, चारदीवारी या इसके स्थान पर बजट और स्कूल के क्षेत्रफल के अनुरुप एलुमिनियम सीट या तारों की फेंसिंग भी कर सकते हैं।
सी एनआरएलएम ने बताया कि 282606 परिवारों के सापेक्ष 167113 परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है जिसमे पडरौना, खड्डा, सेवरही विकासखंड में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति कम है। साथ ही बी सी सखी, ग्राम संगठन, ड्रोन दीदी, हाईटेक पौध नर्सरी, बैंक लिंकेज की प्रगति की भी जानकारी दी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मानक के अनुसार पात्र महिलाओं को जोड़ें , टीमों को सक्रिय करें एवं गठित समूहों का खाता खुलवाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को लीड बैंकिंग मैनेजर को निर्देशित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारी गण ग्राम पंचायत वार एनआरएलएम के अवशेष कार्यों का निरीक्षण करें, अगर खाता खुलवाने में कहीं समस्या आ रही है तो स्वयं बात कर समस्याओं का निराकरण कराए। समूहों द्वारा बनाए गए गोबर पेंट, इंटर लॉकिंग ब्रिक्स, व अन्य सामग्रियों को ग्राम पंचायत स्तर पर क्रय कर प्रोत्साहित करें।
पराली प्रबंधन के संबंध में उन्होंने निर्देशित किया की ग्राम पंचायतों में जियो के अनुसार बैठके आयोजित कर ली जाए एवं लोगों को जागरुक करते हुए जहां पर पूर्व में प्रकरण आए थे वहां विशेष निगरानी रखी जाए। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य और केंद्रीय वित्त के धनराशि का सदुपयोग कर झाड़ू, थैले व अन्य उपयोगी सहायक उपकरण क्रय करें तथा सड़को के किनारे, ग्रामीणो व शहरी क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों में बनी सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय , लर्निंग लैब विद्यालय, आंगनवाडी केंद्र, अन्नपूर्णा भवन का रखरखाव उचित प्रकार से करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वह सदैव क्रियाशील अवस्था में संचालित रहें।
व्यक्तिगत शौचालयों के लंबित आवेदनो को निरीक्षण उपरांत शत प्रतिशत निस्तारण करें। पंचायत भवनों पर स्थापित सहज जन सेवा केन्द्रों पर पंचायत सहायक के माध्यम से नियमित लोगों के आवेदनो को ऑनलाइन कर सुविधा मुहैया कराए।
समस्त गो आश्रय स्थलों पर ठंड से बचने हेतु समुचित व्यवस्था ससमय करें तथा आंगनवाडी केंद्रों पर जहां कार्य अनारंंभ है, पूर्ण नहीं है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर खंड विकास अधिकारी कार्य शुरु करें । उन्होंने सभी विकास खंड अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मुख्यालय पर ही निवास करें, कार्यालय को गरिमापूर्ण स्थिति में बनाए रखें, शासन की प्राथमिकता के अनुरुप सदैव कार्य करें एवं क्षेत्र में निरंतर लोगों से संवाद बनाए रखें। दिव्यांग/ वृद्धा पेंशन के लंबित आवेदनों का निस्तारण एवं ई केवाईसी कराने हेतु प्रोत्साहित एवं उनकी सहायता करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश, जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, बीएसए राम जियावन मौर्य, डीआईओएस श्री रविंद्र, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अभय पांडे, डीसी एनआरएलएम,समस्त खंड विकास अधिकारी ब्लॉकवार, एडीओ पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण और कर्मचारी लोग मौजूद रहे।