जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के धर्म समधा मन्दिर में दान पात्र बुधवार को मंदिर के रिसीवर कप्तानगंज के नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह तथा मंदिर से जुड़े समिति के लोगों के अलावा पुलिसकर्मियों के बीच खोला गया जिसमें 2 लाख 19 हजार का नोट तथा 83000 का सिक्का निकला जिसे एसबीआई बैंक में जमा कराया गया. इस मंदिर में दान पात्र सहित देखरेख की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार कप्तानगंज जितेंद्र सिंह के अलावा समिति में जुड़े सदस्यों की है जो एक वर्ष से मंदिर का दान पात्र नहीं खुला था
जो मंदिर पहुंचे नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह अपने साथ राजस्व विभाग के लोग लेखपाल सुरेंद्र प्रजापति, कानूनगो राकेश लाल श्रीवास्तव, उमेश शाही, राकेश तिवारी, प्रदीप, नीतू, अछैबर सिंह,विनोद पांडेय, उदय प्रताप के अलावा समित से जुड़े राहुल गोविन्द राव, विशाल गोविन्द राव, आर्यन गोविन्द राव, मंदिर के पुजारी लालमन तिवारी के सामने मंदिर का दान पत्र खोला गया जिसमें दो लाख 19000 का नोट तथा तिरासी हजार का सिक्का निकला जिसे बैंक में जमा कर दिया गया इस संबंध में मंदिर के रिसीवर नया तहसीलदार कप्तानगंज जितेंद्र सिंह ने कहा कि जो पैसे चढ़ावा के आते हैं दान पत्र में जमा होते हैं उसे मंदिर के निर्माण में खर्च किया जाता है।